झारखंड : डायन के नाम पर महिला के साथ ज्यादती, जबरन मैला पिलाने की कोशिश, विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीटा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आधुनिकता के इस दौर में अंधविश्वास की जड़े अब भी समाज में कितनी गहरी जमी है, इसका नजारा गिरिडीह में देखने को मिला। यहां बेंगाबाद थाना क्षेत्र की बदवारा पंचायत के लक्षुवाडीह गांव में एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर जबरन मैला पीलाने की कोशिश की गई। जब महिला ने इसका विरोध किया तो मां-बेटे ने मिलकर उसे लाठी-डंडे से पीटा गया। पिटाई के दौरान पीड़िता के चीखने-चिल्लाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए तब तक आरोपी मां-बेटे भाग निकले।

महिला को परिजनों ने इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह घर के बगल की बारी में फसल तोड़कर घर लौट रही थी। इस बीच पड़ोस के मां-बेटे उसे डायन कहकर रुकने के लिए कहने लगे। माहौल को भांप वह नहीं रुकी। इस बीच मां-बेटे ने उसका पीछा कर उसके साथ लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। वहीं जबरन मैला पिलाने की भी कोशिश करने लगे। जब वे लोग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए, तो भड़कते हुए लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयी। पिटाई से चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे, तब जाकर आरोपी भाग निकले। ृ पीड़िता ने बताया कि पिछले कई महीने से वे लोग उसे डायन कहकर गाली-गलौज कर रहे थे। पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इधर, थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि आवेदन मिला है। शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article