NEWSPR डेस्क। कटिहार में केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ लेकर परीक्षा देते महिला परीक्षार्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से पकड़े गए इस मुन्ना भाई के बारे में जानकारी देते हुए जांच में पहुंचे एडीएम ने बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम पाली के परीक्षा समाप्त होने के कुछ देर पहले एक महिला परीक्षार्थी से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ है। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर महिला पुलिसकर्मियों से जांच करवाने के बाद उसे थाना लिए ले जाया जा रहा है। आगे इस बिंदु पर और गहराई से जांच किया जाएगा कि इस ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा के समय वह किस किस के संपर्क किया था।
इस मामले में परीक्षा केंद्र के सीएस, केंद्र के मैजिस्ट्रेट और उस परीक्षा हॉल में मौजूद दो शिक्षकों को भी जांच के लिए थाना बुलाया गया है, जांच के बाद ही मामला और साफ हो पाएगा।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट