NEWSPR डेस्क। राजीवनगर के एक निजी स्कूल में सोमवार को एक छात्रा के परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल के निदेशक और कर्मियों से मारपीट भी की। निदेशक ने बताया कि एक छात्र और एक छात्रा कक्षा से गायब थे। दोनों को खोजा गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई।
इस पर लड़की के परिजन आए और मारपीट करने लगे। स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर उन लोगों ने मुझे भी पीटा। छात्रा के परिजनों ने स्कूल को काफी नुकसान पहुंचाया है। राजीवनगर थाने की पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया है। थानेदार निशांत सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
दिन के लगभग 12 बजे एक छात्र और छात्रा अपनी कक्षा से गायब थे। दोनों अक्सर एक साथ क्लास बंक कर जाते थे। सोमवार को दोनों को स्कूल के शिक्षकों ने एक साथ कैंपस से ही बरामद किया। इसके बाद दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए बुलाया गया। इसके बाद काफी संख्या में छात्रा के परिजन स्कूल पहुंच गए। गुस्साए परिजन छात्र को हवाले करने की बात कह रहे थे। स्कूल प्रशासन ने जब छात्र को सामने नहीं किया तब सभी तोड़फोड़ और मारपीट करने लगे।
बवाल और तोड़फोड़ के बीच राजीवनगर पुलिस पहुंच गई। छात्र, छात्रा और उनके परिजनों को थाने ले आई। साथ ही स्कूल के व्यवस्थापक और अन्य लोगों को भी थाने लाया गया। पुलिस ने छात्रा और छात्र दोनों से पूछताछ की। इस बीच छात्रा के परिजन छात्र पर एफआईआर कराने का दबाव बनाने लगे। छात्रा ने लड़के पर किसी तरह का आरोप लगाने से इंकार कर दिया और कहा कि यह मेरा दोस्त है। इसके खिलाफ बयान नहीं दूंगी। थानेदार ने कहा कि लड़की ने छात्र के खिलाफ किसी तरह का बयान नहीं दिया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…