भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार OP अंतर्गत कातर गांव के पंचमा रेलवे क्रासिंग के पास एक तालाब में डूबने से 3 किशोरियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीरो PHC लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद कातर गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार OP इंचार्ज शिवेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतकों की पहचान कातर गांव निवासी मनोज कुमार सोनी की पुत्री सुनैनी कुमारी (14 ), इफजात अंसारी की पुत्री रजिया खातून (11 ) और शहाबुद्दीन अंसारी की पुत्री नरगिस खातून (13 ) के रूप में की गई है।
हादसे में उसी गांव के रोजिद अंसारी की पुत्री अंजुम खातून की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों सहेलियां बधार में बकरी चराने साथ में जाती थीं। शुक्रवार को चारों बकरी चराने के लिए बधार गई हुई थीं। उसी बीच वह कातर गांव के पंचमा रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे में नहाने चली गईं।
इसी बीच नहाने के दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण चारों उसमें डूब गईं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि, जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। एक को ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीरो PHC ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।