अवैध खनन की सूचना दीजिए और नीतीश सरकार से पाइए ईनाम,बिहारी योद्धा सम्मान…

Patna Desk

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने बिहारी योद्धा सम्मान योजना और अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा की।

बिहारी योद्धा सम्मान योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत, खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग करने वाले बिहारी योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है।10,000 रुपये की राशि योद्धाओं के खातों में भेजने की शुरुआत की गई है।ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5,000 रुपये और ट्रक पकड़वाने वाले को 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं।अब तक 100 योद्धाओं का चयन किया गया है, जिनमें से 24 को आज सम्मानित किया जा रहा है।

खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम

खनन विभाग ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है।कुल 21,327 छापेमारी की गई।2,742 प्राथमिकी दर्ज और 1,080 लोगों को गिरफ्तार किया गया।8,696 वाहनों को जब्त किया गया।अवैध खननकर्ताओं से ₹1,09,47,91,000 (109.47 करोड़ रुपये) दंड स्वरूप वसूले गए।नवंबर 2024 तक राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 1,718 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक हासिल किया गया है।

भविष्य की योजना

एंट्रांजिट चालान व्यवस्था लागू की जा रही है, जिससे खनन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी।उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि बिहार से बालू माफिया जल्द ही पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध है।

बिहटा-कोइलवर जाम पर कदम

उपमुख्यमंत्री ने बिहटा-कोइलवर में जाम की समस्या पर कहा कि इसे दूर करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।बालू लदे ट्रकों से जाम न लगे, इसके लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं।जरूरत पड़ने पर नई सड़क बनाने का भी आश्वासन दिया गया।खनन विभाग के इन प्रयासों से बिहार में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article