मथुरा में भगवान भी भरते हैं इनकम टैक्स, चौंकाने वाली टैक्स रसीद… बैंक बैलेंस तो जान लीजिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मथुरा वृंदावन के भगवान बांके बिहारी ने अपना आयकर टैक्स जमा कर दिया है। ठाकुर जी ने इनकम टैक्स के करोड़ों रुपए जमा किए हैं। भगवान बांके बिहारी मंदिर की मासिक आय चार से छह करोड़ रुपये है। बिहारी मंदिर की वार्षिक आय 72 करोड़ रुपये आंकी गई है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रतिमाह करोड़ों रुपए आयकर विभाग को टैक्स के रूप में भरता है। भगवान बांके बिहारी मंदिर की मासिक आय 4 से 6 करोड़ आंकी गई है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार वर्ष 2012 में आयकर विभाग ने ठाकुर बांके बिहारी जी के नाम से मंदिर को नोटिस जारी कर आय को सार्वजनिक करने के लिए कहा था।

हालांकि मंदिर कमेटी ने कोई जवाब नहीं दिया। नोटिस के बाद बांके बिहारी के नाम से आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दस साल तक चली। पिछले साल दान की वार्षिक धनराशि 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इसके सापेक्ष सेवार्थ कार्य नहीं हो पाए। ऐसे में बांके बिहारी को वित्तीय वर्ष 2021-2022 की आय पर पिछले सितंबर में साढे़ तीन करोड़ रुपये आयकर के रूप में चुकाने पड़े। मंदिर के प्रबंधक प्रशासन उमेश सारस्वत ने बताया कि ठाहर जी की ओर से मंदिर प्रबंधन द्वारा सितंबर 2022 में साढ़े तीन करोड़ रुपये आयकर जमा किया था। भगवान बांके बिहारी मंदिर के बैंक खाते की अगर बात की जाए तो करीब 248 करोड़ रुपए की धनराशि बैंक खातों में जमा है।

Share This Article