NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नाथनगर महाशय डेहरी और सुजागंज स्थित मां दुर्गा स्थान में बांग्ला रिती रिवाज के अनुसार गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके साथ ही आज से मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ हो चुकी। प्रतिमा स्थापना के बाद लोग मंदिर से बैधनक्लस, डीजे बाजे वा शंखनाद लेकर निकले।
जिस दौरान लोगों का समुह परिसर से निकलकर नाथनगर के चंपानाला गंगा घाट पर पहुंचा। जहां सैकड़ों की तादात में पहुंचे भक्तजनों ने पंडित के मंत्र उच्चारण के साथ बोधनक्लस में गंगा जल भर कर वापस मंदिर परिसर गए।
दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित के बाद भक्तों के साथ कौड़ी लुटाई गई। कौड़ी लूटने के लिए सैकड़ों भक्तों ने मारा मारी कर रहे थे, तभी बुजुर्गों ने बताया कि कौड़ी जिसको मिल जाए वह काफी भाग्यशाली होते हैं। इस मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव और स्थानीय लोग मौजूद थे।
शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता