भागलपुर में डीजे बाजे के साथ विसर्जन घाट तक पहुंची मां दुर्गा की प्रतिमा, नम आंखों से से मां दुर्गा की विदाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में मां दुर्गा विसर्जन को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस अधिकारी की तैनाती थी। विभिन्न जगहों से दुर्गा की प्रतिमा मुसहरी घाट के एक तालाब में विसर्जन किया गया। खंजरपुर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा, कोयला डिपो रेलवे कॉलोनी की प्रतिमा, इसाकचक की प्रतिमा, को बड़ी धूमधाम से डीजे बाजे के साथ नम आंखों से विसर्जित किया गया। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बाधित रही।

जिला प्रशासन की ओर से सप्तमी पूजा से लेकर पूरे विसर्जन तक यातायात बाधित को लेकर लोगों को सूचित कर दिया गया था। जबकि शहर के कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली सेवा बाधित रही। विसर्जन घाटों पर जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा अपने टीमों के साथ मॉनिटरिंग करते देखा गया। समिति के सदस्य ने कहा कि मानव सेवा ही हमारा धर्म है। लगातार पूजा समिति को मायकिंग कर सूचित किया जा रहा है कि वह गहरे पानी में मूर्ति का विसर्जन ना करें। इधर मूर्ति विसर्जन घाट पर घाट कमेटी एवं पूजा समिति में नोकझोंक भी हुई।

पूजा समिति का कहना था की विसर्जन घाट तक दो रास्ते की आवागमन कर दी जाए जबकि घाट कमेटी एक रास्ते को ही खुले रखे थे। पूजा समिति ने मूर्ति विसर्जन में भीड़ भाड़ को लेकर सरकारी गाइडलाइन को भी मजाक बनाने की बात कही।  मूर्ति विसर्जन घाट पर भाजपा के महिला मोर्चा स्वेता सिंह बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात  एवं सदर एसडीएम धनंजय कुमार भी मॉनिटरिंग करते दिखे।

शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article