NEWSPR डेस्क। शादियों का सीजन आ चूका है और बाजार में खरीदारी भी शुरू हो गई हैं। शादियों के सीजन में कपड़े तो महत्वपूर्ण होते ही हैं लेकिन सोने चांदी की भी बिक्री जोरों पर होती हैं। हालांकि आसमान छू रहे सोने चांदी के भाव में इस बार गिरावट आई हैं जिसके बाद शादी के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है।
सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव गिरे हैं। शुकवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 165 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48807 रुपये पर खुला और थोड़ा सुधरकर 48829 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 420 रुपये नरम होकर 59840 रुपये प्रति किलो पर खुली और शाम को 60069 रुपये पर बंद हुई। जबकि 22 कैरेट सोना 131 रुपये गिरकर 44727 पर बंद हुआ । आज 22 कैरेट सोना 44707 रुपये पर खुला था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 27 नवंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।
शाम का रेट- धातु 27 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48829 48972 -143
Gold 995 (23 कैरेट) 48633 48776 -143
Gold 916 (22 कैरेट) 44727 44858 -131
Gold 750 (18 कैरेट) 36622 36729 -107
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28565 28649 -84
Silver 999 60069 रुपये प्रति किलो 60260 रुपये प्रति किलो -191 रुपये प्रति किलो