NEWSPR डेस्क। ग्लोसबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में 1,500 गिरावट दर्ज की गई है। शादियों का सीजन होने के बावजूद सोने की कीमत अभी तीन महीने के निचले स्तदर पर है और महज एक हफ्ते में ही सोना 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है। बताया जा रहा है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का ज्यादा भाव 0.03 फीसदी गिरकर 50,158 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस सप्ताह सोने की कीमत में करीब 1,500 रुपये की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को सुबह सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,067 रुपये के स्तर से हुई और जल्द ही इसमें थोड़ा उछाल दिखने लगा।
सोने की कीमत अभी तीन महीने के निचले स्तर पर है। पिछले सत्र में ही सोने का भाव 1.2 फीसदी नीचे आ गया था। मार्च की शुरुआत में सोने का भाव 56 हजार के करीब पहुंच गया था। ग्लोचबल मार्केट में भी सोने की कीमतें अभी तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। सोने का हाजिर भाव अभी 0.1 फीसदी नुकसान के साथ 1,820.54 डॉलर प्रति औंस पर है, जबकि चांदी का हाजिर भाव 0.5 फीसदी गिरकर 20.76 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। अन्य धातुओं में आज के शुरुआती कारोबार में तेजी दिख रही।
प्लेटिनम का हाजिर भाव शुक्रवार को 0.8 फीसदी चढ़कर 951.50 डॉलर और पैलेडियम का रेट 1.4 फीसदी गिरकर 1,934.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट उपजने के बाद दुनियाभर में सोने की मांग बढ़ गई थी। निवेशक सेफ है मानकर सोने में ताबड़तोड़ पैसे लगा रहे थे, लेकिन इस बीच डॉलर की कीमत लगातार बढ़ती गई और उसके दबाव में आकर निवेशकों का सोने से मोहभंग हो गया। डॉलर अभी ग्लोआबल मार्केट में 105 के करीब है, जो 20 साल का उच्चोतम स्तर दिख रहा है।