NEWSPRडेस्क। गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आइ है जहां दुनीचक गांव निवासी दयानंद कुमार उर्फ मुन्ना कुमार को शनिवार को 3:30 बजे सुबह में घर से बुलाकर गोली मार दी गई। लहूलुहान हालत हालत में उसे भर्ती कराया गया। बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि दयानंद कुमार टेउसा बाजार में जिम चलाने का काम करता था। इसको लेकर वह प्रतिदिन सुबह जिम खोलने के लिए इसी समय टेउसा बाजार जाता था। लेकिन, आज किसी का कॉल आने के बाद वह 3:30 बजे ही घर से निकल गया और सीढ़ पंचायत भवन के समीप किसी ने उसे गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। और उसने किसी तरह अपने परिवार को फोन करके गोली लगने की सूचना दी। गोली लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उपस्थित डॉक्टर ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। बता दें कि घायल युवक अपने पंचायत का भावी मुखिया प्रत्याशी था चुनाव को लेकर इस घटना को इल्जाम दिया जा सकता है।