NEWSPR DESK- PATNA- बिहार सरकार बिहार में नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सिपाही से लेकर दरोगा तक अब सब एक ही थाना परिसर में रहेंगे।
खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों में 9500 से अधिक सिपाहियों के रहने के लिए बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।
जब कि करीब 27000 सिपाहियों के रहने के लिए 300 से अधिक भवन तैयार किया जा चुके हैं वहीं इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी बैरक का निर्माण करवाया जा रहा है।
जिन जगहों पर अभी बैरक और आवास की सुविधा नहीं है उन जगहों पर भी चिन्हित किया जा रहा है जल्दी भवन और बैरेक का निर्माण किया जाएगा।
दरअसल आपको बता दे कि बिहार में जिस थाने के पास बड़ा परिसर है वहां थाना भवन बनाए जाएंगे इस थाना भवन में दरोगा रैंक के पुलिस पदाधिकारी के लिए 1 बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे इसके साथ ही पुराने थाना भावनाओं को तोड़कर नए थाना भवन बनाए जाएंगे।