NEWSPR DESK- बिहार सरकार एक और खुशखबरी देने जा रही है बिहार कर्मचारियों को लेकर आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने राज्य कर्मियों को ईद से पहले ही वेतन देने का फैसला कर लिया है सरकार ने इस महीने का वेतन 20 अप्रैल तक देने का निर्देश दिया है बिहार सरकार के वित्त विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
आपको बताते चलें कि ईद का त्यौहार 21 और 22 अप्रैल को होने की संभावना है ऐसी स्थिति में बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि इस महीने का वेतन 20 अप्रैल से पहले दे दिया जाए ताकि मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों और अधिकारियों को ईद का त्यौहार मनाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पिछले साल भी नीतीश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ईद का तोहफा दिया था इस साल भी सरकार ने कर्मचारियों को ईद से पहले वेतन देने का फैसला लिया है नीतीश सरकार ने रमजान को लेकर ऑफिस टाइम में 1 घंटे की छुट भी दी है।