अच्छी खबर: बिहार में अब 24 घंटे होगी वैक्सीनेशन की सुविधा, पटना के इन 2 सेंटरों पर 24X7 लगेगा टीका

Patna Desk
Vaccination in Bihar

बिहार में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच राज्य के मुखिया सीएम नीतीश ने पटना में 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. 8 जून यानि मंगलवार से पटना के 2 सेंटरों पर 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रशासन ने पटना के लोगों को जल्द से जल्द टीका देने के लिए 2 सेंटरों का चयन किया है.

पटना स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक में 24 घंटे टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. यहां सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण होगा. हर दिन यहां तीन शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती रहेगी. दोनों सेंटरों के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दोनों सेंटरों पर 3 पालियों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें डॉक्टर, एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि शामिल हैं. इसकी सफलता के बाद आगे अन्य सेंटरों का चयन कर सुविधा बहाल की जाएगी.

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आपकी उम्र यदि 18 से 44 वर्ष है और आप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच टीका लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन माध्यम से स्लॉट की बुकिंग करानी है और अगर आप शाम 5 बजे के बाद और सुबह 9 बजे के पहले टीका लेना चाहते हैं तो केंद्र पर पहुंचकर ऑन स्पॉट निबंधन कराने के बाद टीका ले सकेंगे. इसके अलावा यदि आपकी उम्र 45 से अधिक है तो केंद्र पर पहुंचकर ऑन स्पॉट निबंधन कराकर टीका ले सकेंगे. यहां पहला और दूसरा डोज लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

इसके अलावा राज्य के अन्य सभी 37 जिलों के सदर अस्पतालों में 24 घंटे टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है. जिलों में ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे टीकाकरण का स्थल इसलिए नहीं बनाया गया है कि वहां पर महिला कर्मी और एएनएम की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. जिन अस्पतालों में 24 घंटे टीकाकरण का स्थल निर्धारित किया गया है वहां पर सिविल सर्जन को तीन शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में टीकाकर्मियों के साथ टीकालेनेवाले व्यक्तियों के नागरिक सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया गया है.

नागरिकों को यह तय करना है कि उन्हें टीका कब लेना है. निर्धारित वैक्सीन सेंटर पर शिफ्ट में टीकाकर्मी मौजूद रहेंगे. 24 घंटे में किसी भी समय सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह निर्देश सभी जिलों को जारी कर दिया है. जिलों को कहा गया है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार 24 घंटे कोरोना का टीकाकरण आरंभ करें.

बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लगाने के मामले में पटना जिला को पहला स्थान मिला है. अबतक 11 लाख 55 हजार 199 लोग टीका ले चुके हैं. इसमें से 18 से 44 वाले 2 लाख 5 हजार 359 लोग और 45 से अधिक उम्र वाले 7 लाख 25 हजार 669 व्यक्ति शामिल हैं. इसमें पहला डोज 8 लाख 45 हार 805 और दूसरा डोज 3 लाख 9 हजार 394 लोगों ने लिया है.

गौरतलब है कि पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना की रफ़्तार धीमी हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है. वहीँ नए मरीजों के मिलने की रफ़्तार पर भी ब्रेक लगा है. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया गया है ताकि संक्रमण पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके.

Share This Article