बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर, जल्द ही शुरू होगी दरभंगा एयरपोर्ट से एयर इंडिया की उड़ान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुवात अभी हाल ही में हुई हैं और अब एक और अच्छी खबर ये हैं की दरभंगा एयरपोर्ट से बहुत जल्द एयर इंडिया की उड़ानें शुरू होंगी। दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूबे के पूर्व जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एअर इंडिया की शुरुआत होने से किराए में कमी आएगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।

READ ALSO : मां बनने वाली हैं पहलवान बबीता फोगाट, पति के साथ फोटो…

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उड़ान बढ़ने पर हवाई किराए में भी कमी आने की संभावना है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनको दरभंगा एयरपोर्ट से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

READ ALSO : आसान नही था अमिताभ से बिग बी बननें तक का सफर,…

केंद्रीय मंत्री ने संजय कुमार झा को भरोसा दिया कि दरभंगा एयरपोर्ट से बहुत जल्द एयर इंडिया की उड़ानें शुरू होंगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अन्य प्राइवेट कंपनियों को भी दरभंगा से उड़ान शुरू करने के लिए कहेंगे। उड़ान बढ़ने पर विमान किराये में कमी तय है।

 

 

Share This Article