शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें बड़े-बड़े कदम उठा रही हैं। अब शराब के ठेकों पर भीड़ कम करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में अब शराब लेने के लिए दुकानों के चक्कर नहीं काटने होंगे, यानि घर बैठे आप होम डिलीवरी कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति दे दी है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी का आरंभ किया था। इसके पीछे सरकारों का तर्क है कि इस फैसले से कोरोना काल में शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी।

अधिसूचना में कहा गया, ‘लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर मिलने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी करेगा और किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।हालांकि, इससे पहले भी शराब की होम डिलीवरी की इजाजत थी, लेकिन ई-मेल या फैक्स के जरिए ऑर्डर मिलने के बाद ही लाइसेंसधारक शराब पहुंचा सकते थे। अब मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल से ऑर्डर करने पर शराब की होम डिलीवरी मिलेगी। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी शराब की दुकानों को तुरंत होम डिलीवरी करने के लिए अधिकृत किया जाएगा।

Share This Article