NEWSPR डेस्क। पटना साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने गुरुवार को बिजली के फिक्स चार्ज में 10 फीसदी और दर में 9 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत विनियामक आयोग को दे दिया। प्रस्ताव पर आयोग के अध्यक्ष और सदस्य राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं से दावा-आपत्ति लेंगे।
प्रमंडलवार जनसुनवाई कर फैसला देंगे। यह फैसला 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। बिजली कंपनी ने प्रस्ताव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को विशेष राहत दी है। 1 अप्रैल से प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं को 3% अधिक राशि मिलेगी। यानी, एक माह में 2000 रु. का रिचार्ज करेंगे तो आपको 2060 रु. का बैलेंस मिलेगा।
बिजली के दर की गणना तीन स्लैब में होगी। इसका सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्र में 200 यूनिट से अधिक व शहरी क्षेत्र में 300 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को मिलेगा।
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता: वर्तमान में 200 यूनिट से अधिक खपत पर 6.95 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से शुल्क देना होता है। सरकारी अनुदान के बाद यह राशि 3.40 रुपए होती है। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद 6.60 रुपए की दर से बिलिंग होगी। अनुदान बाद दर 3.05 रुपए हो जाएगी।
शहरी घरेलू उपभोक्ता: अभी 300 यूनिट से अधिक खपत करने पर 8.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से शुल्क देना होता है। अनुदान के बाद यह राशि 6.67 रुपए होती है। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद 7.70 रुपए की दर से बिलिंग होगी। यानी अनुदान के बाद 5.87 रुपए हो जाएगी।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…