NEWSPR डेस्क। पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हैं। भारत में भी कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं पर इसी बीच भारत के लिए दिवाली के मौके पर एक बड़ी खुशखबरी आई हैं जहां अगले महीने भारत को कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ डोज दिए जाने की तैयारी की जा रही जिसकी उपलब्धि दिसंबर तक होने की बात कही जा रही हैं।
आपको बता दे की दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी दिसंबर तक भारत को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके के 10 करोड़ डोज उपलब्ध कराने की तैयारी में है. इसके साथ ही भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि यदि फाइनल स्टेज ट्रायल के डेटा में यह वैक्सीन प्रभावी पाई जाती है तो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड को मंजूरी मिल जायेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका के साथ कम से कम 1 अरब डोज तैयार करने का समझौता किया है.
शुरुआत में वैक्सीन भारत को दिया जाएगा. अगले साल की शुरुआत में पूर्ण मंजूरी के बाद दक्षिण एशियाई देशों और कोवाक्स के साथ 50-50 आधार पर वितरण हो सकेगा. कोवाक्स की ओर से करीब देशों के लिए कोरोना वैक्सीन की खरीद की जा रही है. सीरम ने पांच वैक्सीन डिवेलपर्स के साथ समझौता किया है. कंपनी पिछले दो महीनों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के 4 करोड़ डोज तैयार कर चुकी है और नोवावाक्स इंक के टीके का उत्पादन भी जल्द शुरू करने का लक्ष्य है.