भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे ट्रेन से सफर करने वालों को प्रभावित किया जाएगा। रेल मंत्रालय के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समयसीमा अब 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। हालांकि, जिन यात्रियों ने पहले से ही अपने टिकट बुक किए हैं, उनका रिजर्वेशन बरकरार रहेगा।
रेल मंत्रालय का मानना है कि 120 दिन पहले टिकट बुकिंग होने पर टिकट कैंसिलेशन की संख्या अधिक होती थी, लेकिन अब 60 दिन पहले बुकिंग होने से यह संख्या कम होगी।साथ ही, जो ट्रेनें एक ही दिन में अपनी यात्रा पूरी करती हैं, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस, उनमें टिकट बुकिंग की समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों को पहले की तरह 1 साल पहले से टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी।यह बदलाव रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और उपयोगी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।