100 से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप्स Google ने प्ले स्टोर से हटा दिया, जानें वजह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- Google ने जानकारी देते हुए कहा है कि भारत में अपने playstore से सैकड़ों ऐसे पर्सनल लोन एप्स को हटा दिया है जो नियमों का उल्लंघन करके डिटेल लोन दे रहे थे.

आम लोगों और सरकारी एजेंसियों की ओर से सबमिट किए गए फ्लेक्स के आधार पर गूगल इन ऐप को रिव्यू कर रहा हालांकि अभी गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए गए एप्स की संख्या की जानकारी नहीं दी है लेकिन फिनटेक एक्सपोर्ट श्रीकांत एल ने बताया है कि गूगल ने पिछले 10 दिनों में कम से कम 118 डिस्टर्ब लोन एप हटा दिया है.

वही गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हमने अपने डेवलपर्स से नियमों का उल्लंघन करने वाले डिजिटल लोन एप के बारे में जानकारी हासिल की है इसके साथ ही गूगल ऐसे ऐप्स की पहचान कर रहा है जो लोकल लां और रेगुलेशन का उल्लंघन करके फ्रॉड डिजिटल लेंडिंग करते हैं.

Google की नई पॉलिसी के तहत पर्सनल लोन देने वाले ऐप के लिए भुगतान का न्यूनतम एवं अधिकतम समय सीमा और अधिकतम ब्याज दर के बारे में यूजर को अस्पष्ट जानकारी देना जरूरी है.

बता दें कि यह एक्शन इसलिए लिया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में देश के कई हिस्सों से मोबाइल ऐप से लोन देने के कई फर्जीवाड़ो की सूचनाएं मिल रही है यह पहले तो आसानी से 5000 से ₹50000 तक कर्ज देते हैं और फिर इस पर 60 से 100 फ़ीसदी तक ब्याज लेते हैं इसके साथ ही कर्ज नहीं चुकाने वाले लोगों के साथ वसूली के नाम पर गलत तरीके से व्यवहार करते हैं.

Share This Article