नवगछिया के गोपाल ने केले को बना दिया हरा सोना, अब किसान केला ही नहीं पेड़ भी बेचेंगे

Patna Desk

भागलपुर भारत आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है इसमें 140 करोड़ भारतीयों में से एक-एक का योगदान है लेकिन बात उनकी जिन्होंने प्रधानमंत्री के मुहिम को अमली जामा पहनाने का काम किया ऐसे तो लाखों करोड़ों लोग हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार किया हो या फिर जो कर रहे हैं उनमें से एक युवा वैज्ञानिक भी है जो भारत के सबसे युवा वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते हैं.

जिन्होंने केले से अपनी पहचान बना ली और अब उस केले के पेड़ से ऐसी चीजों को तैयार कर रहे हैं जो पीएम मोदी के मुहिम वेस्ट टू वेल्थ , वोकल फ़ॉर लोकल सेव नेशन सेव ग्रीन जैसे मुहिम को साकार कर रहे हैं इसके साथ ही पर्यावरण प्लास्टिक मुक्त हो किसानों की आमदनी बढ़े इसपर कार्य कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं भागलपुर नवगछिया के छोटे से गांव ध्रुवगंज निवासी गोपाल जी की जिन्होंने 9 साल की उम्र में केले के पेड़ ( थम्ब ) से बिजली पैदा की थी इसके बाद केले पर रिसर्च करते चले गए अब उन्होंने केले के पल्प से प्लेट सिंगल यूज प्लास्टिक पेपर समेत कई चीजों को तैयार किया है जो दुनिया में छा जाने वाला है साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत मे अहम होने वाला है दरअसल नवगछिया केले की खेती के लिए जाना जाता है किसान पेड़ से केले को काटकर उस पेड़ को फेंक देते हैं लेकिन गोपाल जी कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे केले के पेड़ की भी बिक्री होगी गोपाल जी उन पेड़ों को खरीदेंगे साथ ही साथ उससे पल्प तैयार कर उससे प्लेट ,सिंगल यूज प्लास्टिक पेपर अन्य चीजें बनाएंगे जिसका उपयोग भारत में सबसे ज्यादा होने वाला है गोपाल जी ने दिल्ली में प्लांट लगाया है और बड़े स्तर पर प्लांट लगाने की तैयारी है इसको लेकर बड़े इन्वेस्टर्स और कंपनियों से उनकी बातचित भी हुई है उन्होंने केले के पेड़ के पल्प से प्लेट और अन्य चीजों को बनाने की प्रक्रिया को बताया है साथ ही बताया कि कैसे केला किसानों के लिए हरा सोना होने वाला है गोपाल जी पर बायोपिक भी तैयार हो रही है बॉलीवुड के बड़े फ़िल्म निदेशक बायोपिक तैयार कर रहे है। इन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और नासा के ऑफर को ठुकराया था क्योंकि भारत मे रहकर भारत के लिए काम करने की तम्मना है। इसके साथ ही पीएम मोदी और युवा विभाग ने उनकी सराहना की थी। चांद पर जाने के लिए रोवर तैयार किया इनकी टीम नासा गयी हांलांकि उस रोवर का चयन नहीं हो सका था। मूल रूप से केले को लेकर गोपाल जी जाने जाते हैं। बनाना बॉय भी इन्हें कहा जाता है। गूगल ने इन्हें इंडियाज यंगेस्ट साइंटिस्ट में पहले स्थान पर बताया है केले की खेती से किसानों को अब केले से ही नहीं बल्कि उसके पेड़ से मुनाफा होगा यानी कि आम के आम और गुठलियों के दाम

Share This Article