गोपालगंजः सड़क हादसे में बीजेपी नेता की हुई मौत, प्रशासन की गाड़ी से हुआ हादसा!

PR Desk
By PR Desk

गोपालगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक बीजेपी के नेता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 12 बजे बिहार भाजपा के प्रवक्ता अखिलेश सिंह का जिला भाजपा कार्यालय चैनपट्टी में प्रेस वार्ता रखी थी। इसी वार्ता में शामिल होने के लिए हजियापुर के रहने वाले बीजेपी नेता जगदीश प्रसाद साइकल से सवार होकर जिला भाजपा कार्यालय चैनपट्टी में जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने रौद डाला। जिससे बीजेपी नेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी के पीछे जिला प्रशासन लिखा था। बताया जा रहा है कि कुचायकोट सीओ की गाड़ी थी। बताया जा रहा है कि चालक ठोकर मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं प्रशासन की गाड़ी से हादसा होने का पुलिस इनकार कर रही है और घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।

गोपालगंज जिला में प्रवास पर आए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने जगदीश मोदी की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी मृत्यू से पार्टी को अपूरणीय छति हुई है, पार्टी ने एक सच्चा सिपाही खो दिया है। पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रवक्ता होने के नाते हमारी पूरी सम्वेदना उनके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष बिनोद सिह, मार्कण्डेय राय शर्मा, मंटू गिरी, प्रकाश लाल, अमरेश राय, बर्मानंद, राहुल राणा प्रताप, शानू सिह, राजेश साहनी, पिंटू श्रीवास्तव, दीपक कुमार दीपू, ओमप्रकाश राय भुट्टो, सुनील सिंह, सहित कार्यलय मंत्री अवधेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Share This Article