बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी के दुकान पर की फायरिंग, हथियार लहरता हुए फरार, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी के दुकान पर कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत है। आक्रोशित लोगों ने सुरक्षा को लेकर बथुआ पंचदेवरी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। घटना फुलवरिया के बथुआ बाजार की है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यवसाई का नाम मनोज साह है। वह फुलवरिया के काजीपुर गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने कुछ दिन पहले ही किराना व्यवसाई मनोज शाह से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया गया था। इसके बाद पीड़ित के आवेदन पर फुलवरिया पुलिस ने व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी थी। इसके साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा में ही घर से दुकान पर लाया जाता है।

आज व्यवसायी मनोज साह पुलिस को सूचना दिए बिना ही दुकान पर चले गए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी पीड़ित व्यवसाई के किराना दुकान के पास पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में फायरिंग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बथुआ बाजार के सभी दुकानों को बंद कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

बहरहाल घटना के बाद से इलाके में दहशत है। पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यवसायियों को समझा रही है। एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article