कुमार धनंजय, गोपालगंज
गोपालगंज: जनता दल यू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु 22 जून से 30 जून 2020 तक जनता दल यू का बूथ जीतो चुनाव जीतो, सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत गोपालगंज जिले के 234 ग्राम पंचायत, तीन नगर पंचायत एवं 28 नगर वार्डों में सम्पन्न पंचायत स्तरीय बैठक के बाद अब प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।
प्रखंड स्तरीय बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी, प्रखंड संगठन प्रभारी, जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ साथ जिला एवं प्रदेश से मनोनीत विधानसभा प्रभारी अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहेंगे। दो जुलाई से शुरू हो रहे बैठक के विवरण के अनुसार
दो जुलाई को मांझा एवं बरौली में, तीन जुलाई को सिधवलिया एवं बैकुंठपुर, चार जुलाई को गोपालगंज एवं नगर में, पांच जुलाई थावे एवं उचकागांव, छह जुलाई कुचायकोट, पंचदेवरी, सात जुलाई कटेया एवं विजयीपुर, आठ जुलाई हुस्सेपुर एवं भोरे तथा नौ जुलाई को हथुआ एवं फुलवरिया
में बैठक रखा गया हैं।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत अध्यक्षों की अध्यक्षता में हुई बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों, सक्रिय कार्यकर्ताओं, पंचायत एवं बूथ कमिटी के पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न बैठक समीक्षा की जाएगी। बैठक में 2020 में होने वाली विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने एवं नीतीश कुमार की सरकार में 15 वर्षों में की गई विकास एवं जनकल्याकारी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम, बचाव, सुरक्षा व्यवस्था एवं जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा होगी।