NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है। कई जगह उलट फेर हुई है। गोपालगंज में मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा किया है। हंगामे के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी। बताया जा रहा है कि थावे डायट सेंटर में काउंटिंग के दौरान हंगामा हुआ है। यहां सल्लेहपुर मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिये लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ उपद्रवियों के घायल होने की सूचना है।
पटना में फुलवारी प्रखंड की गोनपूरा पंचायत का परिणाम आ गया है। सुधीर कुमार यहां से मुखिया बने हैं. मैनपुर अंडा से सुनील कुमार, रामपुर फरीदपुर से नीरज कुमार, कोरियावां से देवंती देवी और सोरमपुर से मंजू देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी है।
कुरथौल पंचायत से गीता देवी फिर मुखिया का चुनाव जीत गई हैं। मुखिया पद के लिए यह उनकी दूसरी बार जीत है. जिला परिषद पूर्वी से अनिता देवी निर्वाचित हुई हैं. कुरथौल पंचायत की देवी कुमारी पंचायत समिति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं।