NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बीते 3 नवम्बर को हुए जहरीली शराब कांड में 13 लोगो की मौत हो गई थी वही तीन लोग बीमार हो गए थे। मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है। महमदपुर थानाध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया था, साथ ही इस मामले में अलग अलग 10 प्राथमिकी दर्ज की गई है। जहरीली शराब कांड के बाद अब सियासत शुरू हो गया है। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने शराब कांड के मृतक के परिजनों से मुलाकात की व नीतीश सरकार पर निशाना साधा तो वही राजद की ओर से पूर्व मंत्री शिवचन्द राम के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
वहीं सूबे के निबंधन उत्पाद व मधनिषेध मंत्री सुनील कुमार जहरीली शराब कांड के बाद आज पहली बार गोपालगंज पहुँचे। वहां उन्होंने डीएम एसपी ,उत्पाद अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि आज डीएम एसपी सहित सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ताकि हाल के दिनों में जो दुखद घटना हुई हैं उसकी पुनरावृत्ति न हो व उस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए। साथ ही आने वाले समय में इसके रोकथाम के लिए कौन से ऐसे कारगर उपाय किये जायें। गोपालगंज बॉर्डर इलाका है और क्या प्रभावित करवाई किया जाए उसपर भी बैठक हुई। मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में हुए घटना के बाद थानाध्यक्ष व चौकीदार पर करवाई की गई है साथ ही इस घटना में शामिल सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…