गोपालगंज : पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने व्यवहार न्यायालय परिसर में बने जी 5 भवन का किया उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में बने जी 5 भवन का उद्घाटन पटना उच्य न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल ने किया। इस मौके पर पटना हाईकोर्ट के अन्य 11 न्यायमूर्ति भी शामिल रहे। व्यवहार न्यायालय परिषर में 24 कोर्ट भवन बनकर बर्षों से तैयार था, जिसका आज बिधिवत उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर चाइल्ड कोर्ट भवन का भी उद्घाटन किया गया। वहीं नवनिर्मित कोर्ट भवन में चीफ जस्टिस संजय करोल व न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह ,मधुरेश प्रसाद ,अंजनी कुमार शरण ,अनिल सिन्हा ,प्रशांत कुमार सिंह ,सत्यव्रत वर्मा ,राजेश कुमार वर्मा के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर मंच का शुभारंभ चीफ जस्टिस व न्यायमूर्ति राजेश वर्मा, मोहित साह, मधुरेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही मजिस्ट्रेट शोभना त्रिपाठी ने गणेश बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। चीफ जस्टिस संजय करोल ने उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पटना उच्य न्यायालय के एक तिहाई न्यायमूर्ति आज यहाँ मौजूद हैं। यह भवन केवल एक ईंट पत्थर और सीमेंट का दीवाल नही हैं बल्कि यह एक न्याय की मन्दिर है। हमारे लिए धर्म की कोई किताब है तो वह है भारतीय संविधान इसके अलावे कोई किताब नहीं है। उद्घाटन सभा के बाद चीफ जस्टिस ने कोर्ट के वकालत खाना परिसर स्थित स्व देवधारी गिरी विधि पुस्तकालय का निरीक्षक किया व स्व देवधारी गिरी के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस उद्धघाटन सभा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्र ,राज्यपाल के सलाहकार व अधिवक्ता यदुबंश गिरी ,गोपालगंज जिला व सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपध्याय ,डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ,एसपी आनंद कुमार व एसडीएम उपेन्द्र पाल मौजूद रहे।

Share This Article