गोपालगंज में जदयू की जीत का जश्न, जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशियों मनाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा के कुशेश्वर स्थान और मुंगेर के तारापुर में एनडीए समर्थित दोनों प्रत्याशियों की जीत दर्ज हुई है। दोनों जगहों पर जदयू के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस जीत के बाद गोपालगंज में भी जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशियों की मिठाई बांटी।

गोपालगंज शहर के मोनिया चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मोनिया चौक पहुंचे। यहां पर एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर बधाई दी और मिठाइयों बांटकर जीत का जश्न मनाया।

मंजीत सिंह ने कहा कि जो लोग जदयू के विसर्जन की बात कर रहे थे। आज दोनों विधानसभा क्षेत्रों में वहां की जनता ने खुद राजद का विसर्जन कर दिया है। मंजीत सिंह ने कहा कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में और 2025 में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश में और बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की जीत होगी।

गोपालगंज  से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article