गोपालगंज: ऑर्केस्ट्रा की आड़ में अश्लीलता और अनैतिक कार्यों का पर्दाफाश, 14 नाबालिग लड़कियां मुक्त

Patna Desk

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों की आड़ में अश्लील नृत्य और अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने एक बड़ी छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया।

14 नाबालिग लड़कियां बरामद, सभी पश्चिम बंगाल से

इस छापेमारी में 14 नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जो सभी पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस ने मौके से बरौली के रतन सराय निवासी राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में मुख्य भूमिका निभा रहा था।

नाबालिगों का चौंकाने वाला खुलासा

छापेमारी के बाद जब पीड़ित किशोरियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनसे जबरन अश्लील गानों पर नृत्य कराया जाता था, और अशोभनीय कार्यों में भी जबरन शामिल किया जाता था। यह सब कुछ क्लासिकल डांस सिखाने के नाम पर किया जाता था।

संचालक महिला सहित कई आरोपियों पर एफआईआर

जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) के राजकुमार नाग की पत्नी रंजना सहाय पर आरोप है कि वह इन किशोरियों को क्लासिकल डांस सिखाने का झांसा देकर गोपालगंज लाई और फिर उन्हें इस अनैतिक काम में धकेल दिया।

पुलिस ने इसके बाद रिया आर्केस्ट्रा, दीपा रानी आर्केस्ट्रा, शांति रानी आर्केस्ट्रा और पूजा आर्केस्ट्रा पर भी कार्रवाई की। इन स्थलों से भी नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस पूरे रैकेट में शामिल रंजना सहाय, राकेश सिंह, पूजा देवी, दीपा रानी और शांति रानी के खिलाफ महिला थाना में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

आगे भी चलेगा अभियान

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि,

“ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे इन अवैध और अनैतिक धंधों पर पुलिस की पैनी नजर है। आगे भी ऐसे सभी स्थलों पर सघन छापेमारी की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

Share This Article