कुमार धनंजय, गोपालगंज
गोपालगंज: जदयू जिला कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल की अध्यक्षता में आगामी 18 जुलाई से जदयू के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला कार्यालय में डाटा बेस एंट्री करने की समीक्षा की गयी।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय से होगा। चुनाव लड़ने और प्रचार करने की ब्यवस्था बदल जायेगी। पार्टी नेता, कार्यकर्ता के साथ वर्चुअल रैली, संवाद, बैठक, सम्मेलन वाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से करेंगे। जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में 5000-5000 हजार कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय से जोड़ा गया है। डाटा जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। आगामी सात अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को
सम्बोधित करेंगे। जिले से लगभग एक लाख जदयू कार्यकर्ता वर्चुअल रैली में भाग लेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, राज्य परिषद सदस्य ललन मांझी, नगर अध्यक्ष वकार अहमद, सोशल प्रभारी मुकुल कुमार बारी, पाशपति तिवारी, पीयूष पांडेय एवं अन्य मौजूद रहे।