गोपालगंज में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पांच छात्रों को रौं’दा, सभी की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर की आगजनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बता दें कि गलत दिशा से आ रही ट्रक ने स्कूल जा रहे 5 मासूमो को कुचल दिया। जिससे पांचों बच्चे बुरी तरह से घायल गो गए हैं। घायल 5 बच्चों की हालत गंभीर की, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना आज सोमवार सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर कर समीप एनएच 27 की है।

बताया जा रहा कि यूपी की तेज़ रफ़्तार आ रही रॉन्ग साइड ट्रक ने स्कूल जा रहे 5 छात्रों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन मे सभी घायल बच्चों को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ सभी बच्चों की हालत नाजुक है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा रहा है। घायलों में भोपतापुर शिवम, विवेक व भोज छापर गांव निवासी साक्षी कुमारी , मिनाक्षी कुमारी , संकेश शामिल है।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों ने सड़क जाम एवं आगजनी कर जमकर प्रदर्शन कर रहे है। वही गोपालगंज डीएम एसपी सदर अस्पताल पहुँच कर घायलों से मुलाकात की व बच्चों के समुचित इलाज के लिए रेफर करने की बात कही। साथ ही परिजनों से धैर्य बरतने की अपील भी किया।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article