गोपालगंज: स्कूल से नाम कटवा दो, वरना कूद जाऊंगा, इस अटपटे मांग को लेकर 40 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ा बच्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा अपनी मांग पूरी करवाने के लिए 40 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया। मामला जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवही तक्की गांव का है। जहां अर्जुन अली का 7 बर्षीय पुत्र सोहैल अली बिजली के निर्माणाधीन टावर पर चढ़ गया और फिल्मी अंदाज में अपनी मांग रखी। टावर पर चढ़ा बच्चा स्कूल से अपना नाम कटवाने की जिद करने लगा और मांग पूरी नहीं होने पर बच्चा टावर से कूद जाने की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि ये वीडियो तीन दिन पुराना है।

बच्चे को टावर पर चढ़े देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण बच्चे से नीचे उतरने के लिए आग्रह करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  बता दें कि परिजनों के आश्वासन के बाद बच्चा बिजली के टावर से नीचे उतर गया।

गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट

Share This Article