गोलियों से दहला गोपालगंज, 12 घंटे के अंतराल में तीन जगहों पर हुई गोलीबारी, एक की हुई मौत

Sanjeev Shrivastava

गोपालगंजः गोपालगंज जिले में अपराधियों ने 12 घंटे के अंतराल में जिले के तीन थाना क्षेत्रों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जहां बीते शाम गोपालगंज जिले के विशंभर पुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव के समीप निजी क्लीनिक के सामने खड़े डॉक्टर पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुन 6 राउंड फायरिंग की। वहीं किसी तरफ से निजी क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद ने अपनी जान बचायी, हालांकि स्थानीय मामला प्रकाश में आने के बाद विशंभरपुर पुलिस सहित कई थाने की पुलिस बदमाशों की खोजबीन में छापेमारी करती रही लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

गोपालगंज जिले के हथुआ में फिर एक गिट्टी व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दहसत का माहौल बना दिया। घटना हथुआ के बरवा कपरपुरा गांव का है। पीड़ित गिट्टी व्यवसायी का नाम नागेन्द्र राय है। जो रेलवे रेक पॉइंट से गिट्टी का व्यवसाय का काम करते है। पीड़ित नागेन्द्र राय के मुताबिक उनसे पूर्व में भी विशाल सिंह के गिरोह के द्वारा 05 लाख रूपये की रंगदारी और प्रति रेक डेढ़ लाख रूपये की लेवी की मांग की गयी थी। उन्होंने जब अपराधियों को रंगदारी देने से इंकार कर दिया, तब अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। अपरधियों ने एक परचे के माध्यम से रंगदारी की मांग की है। इस पर्चे में अपराधियों ने व्यवसायी से 5 लाख रूपये रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।

वहीं गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के लछवार के समीप की है। जहां बाइक सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय कुमार को गोली मार दी। गोली लगने से जख्मी अजय कुमार को इलाज के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में क्लर्क की मौत हो गई। मृतक क्लर्क अजय कुमार फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा के रहने वाले थे। मौत की घटना प्रकाश में आते ही सदर अस्पताल पर उपस्थित आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कुव्यवस्था को लेकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि व मामले की जांच कर रही है।

गोपालगंज से धनंजय कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article