गोपालगंज में अब विशेष वार्ड, कोरोना मरीजों को मिलेगा वेंटिलेटर का सहारा….

Rajan Singh

बिहार, गोपालगंज : अब कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को भी इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। कोरोना के लक्षण वाले मरीज अब सदर अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती किए जाएंगे।  इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की भर्ती करने के लिए पांच बेड का विशेष वार्ड बनाया गया। इस विशेष वार्ड में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे ।अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड का अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।

इधर कुछ दिनों से कोरोना महामारी के बीच काफी संख्या में ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे रहे हैं, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इन मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन चढ़ाया जाता है। पर ठीक सुविधाएं न होने के कारण ऑक्सिजन लेवल नीचे गिर जाता था और कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो जाती थी। साथ ही जिले में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहें है और कुछ मरीज़ ऐसे है जिनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आ रहा है पर उन्हें लक्षण हैं। ऐसे मरीज़ों को अब अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और उनका सही इलाज किया जाएगा।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि विशेष वार्ड में शनिवार से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

Share This Article