पटना नगर निगम के नाम पर विभागीय वसूली कर रहे गोरखधंधा का भंडाफोड़।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क।  पटना नगर निगम की वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने गोरखधंधा का भंडाफोड़ की है. वार्ड पार्षद को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग पटना नगर निगम के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं. नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत सहदेव महतो मार्ग , विद्दुत भवन और कैनाल रोड में कुछ अपराधी किस्म के लोग जबरन पार्किंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं.

पिंकी कुमार ने कहा कि लोगों के शिकायत के बाद मैंने समझाया कि नगर निगम के ही लोग होंगे। लेकिन जब लोग नहीं माने तो उनके कहने पर मैं उस स्थान के बारे में अपने सहयोगियों से जानकारी ली। जिसके बाद मालूम हुआ कि लोगों की शिकायत जायज है. पार्किंग को लेकर लोग जो शिकायत कर रहे थे. वो बिल्कुल है. वसूली करने वाले लोग पटना नगर निगम से नहीं हैं, और ना ही उन्हें किसी प्रकार का आदेश दिया गया है.

पिंकी ने आगे कहा कि जिन तीन जगहों पर जबरन वसूली हो रही है. हमारे बॉस को डेढ़ लाख के महीने पर पटना नगर निगम के द्वारा दिया गया है. अविलंब कार्रवाई कर उनसे मुक्त कराया जाए.

Share This Article