बच्चों के नामांकन को लेकर सरकारी कवायद शुरू, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क
पटना: राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश कर कर दिया है। आदेश के तहत अगले 30 जून तक सभी डीइओ, डीपीओ को प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आठ अप्रैल को जारी आदेश के तहत कक्षा एक से 11 तक (10वीं को छोड़ कर) सभी छात्रों को बिना वार्षिक परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय के बाद स्कूलों में पहले से पढ़ रहे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा, वहीं मीडिल स्कूल में कक्षा छह से नौ तक एडमिशन और 2020-21 के लिए एक से आठ तक नया एडमिशन लिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा सभी डीईओ को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि क्लास शुरू होने से पहले नये एडमिशन के वक्त छात्र-छात्रा या फिर अभिभावक का बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड लेकर medha soft पर अपलोड करना है। आदेश के मुताबिक स्कूल खुलते ही मीडिल और हाई स्कूल के कक्षा छह से लेकर नौ तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके लिए सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को 30 जून तक कक्षा छह से आठ तक प्रोन्नत हुए छात्रों का सीएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) बनाकर सुरक्षित रखेंगे ताकि स्कूल खुलने पर छात्रों को प्रोन्नत कक्षा में दूसरे स्कूलों में एडमिशन में किसी तरह की परेशानी न हो।

Share This Article