NEWSPR Desk, Patna : दुनिया भर में कोविशील्ड के दूसरे डोज़ को लेकर अध्यन हो रहा है। यूके, ब्राजील और साउथ अफ्रीका में 17 हजार से ज्यादा लोगों पर ट्रायल किया गया, जिसमें पाया गया कि कोविशील्ड की दो डोज के बीच 6 हफ्ते के बजाय अगर 12 हफ्ते का अंतर रखा जाए तो वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित करने की उसकी क्षमता ज्यादा हो जाती है।
पहले कोविशील्ड के दोनों खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर रखा गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 42 दिन कर दिया गया। अब सरकारी पैनल ने सिफारिश की है कि तीन महीने के बाद दूसरी डोज दी जाए। सरकार का दावा है कि वैज्ञानिक अध्ययन के परिणाम भी गैप बढ़ाने के पक्ष में आए हैं।
आंकड़े बताते हैं कि जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों डोज 6 हफ्तों के अंतर में ली उनमें 55% जबकि जिन्होंने 12 हफ्ते में ली उनमें यह 81% असरदायी साबित हुई। यहां तक कि कोविशील्ड की पहली डोज ही तीन से 12 हफ्ते तक 76% प्रभावी साबित हुई है।