बाढ़ः बिहार सरकार बच्चों को बड़ी सौगात दे रही है। बता दें कि बाढ़ में सरकार ने बच्चों की सौगात देते हुए तैयार किए हैं मॉडर्न ‘आंगनबाड़ी’ केंद्र। जहां बच्चों को बेसिक शिक्षा दी जाएगी। बता दें कि बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ और अथमलगोला प्रखंड में कुल मिलाकर 5 आंगनबाड़ी केंद्र को आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित करके उन्हें मॉडल रुप दिया जा रहा है। जिसमें 4 आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से तैयार हैं। जबकि एक आंगनबाड़ी केंद्र पर रंग-पोताई का काम चल रहा है। इस मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र में रंग-रोगन का काम विशेष रुप से किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- बड़ी खबर: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, मुठभेड़ में मारे गये आतंकी
दीवारों पर ही चित्रों के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। नए-नए टेबल कुर्सी तथा खिलौनों से लैस किया गया है। टाइल्स युक्त इस आंगनवाड़ी केंद्र के शौचालय से लेकर किचन तक को आधुनिक रूप रेखा दी गई है। जिसकी वजह से इसमें पढ़ने वाले बच्चों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शायद, यहां पढ़ने वाले बच्चों को एहसास नहीं होगा कि वह किसी आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ रहे हैं। जैसा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति पूर्व धारणा बनी हुई है। इसकी जानकारी बाढ़ की सीडीपीओ प्रीति पटेल ने दी है।