वैक्सीन से ज्यादा किसानों की समस्या का समाधान करे सरकार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पप्पू यादव पटना पहुंचते ही सरकार को घेरा पप्पू यादव ने कहा कोरोना वैक्सीन निचले स्तर से लगाया जाए कोरोना वैक्सीन का मात्रा कम है आबादी 130 करोड़ है और वैक्सीन एक करोड़ है और इसमें पॉलीटिशियन को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं है निचले स्तर के लोगों को ही वैक्सीन लगाया जाए वैक्सीन पर राजनीति ना करें वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए बधाई दें.

वही पप्पू यादव ने कहा वैक्सीन से ज्यादा किसानों का समस्या का समाधान करना जरूरी है क्योंकि किसान हमारे दिनचर्या से जुड़े हुए होते हैं किसान नहीं रहेंगे तो हम लोग भी नहीं रहेंगे किसान का मुद्दा अहम है वही पप्पू यादव मास्क लगाये हुए थे.

मास्क लगाने पर पप्पू यादव से पूछा गया तो पप्पू यादव ने कहा पप्पू यादव को मास्टर की जरूरत नहीं है बिहार में जितनी रैलियां हुई है कितने लोग मास्क लगाए थे बिहार में छठ पूजा हुआ था कितने लोग मात्र लगाए थे बंगाल में कितने लोग मास्क लगाए हुए हैं मात्र अगर नहीं लगाते हैं टो फाइंन काटा जाएगा इसके डर से लोग मस्क लगाते हैं बाकी तो नियमों का धज्जियां उड़ाया जाता है मास्क को लेकर.

Share This Article