18-45 उम्र के लोगों के टीकाकरण की हुई शुरुवात, इन अस्पतालों में लगेंगे टीके

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान आज 9 मई से शुरू हो रहा है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर थी कि टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की शाम ट्वीट कर जानकारी दी थी। ट्वीट में बताया था की राज्य में करीब 3.5 लाख डोज शनिवार को विशेष विमान से पटना आ गए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण को लेकर कुछ निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा की शनिवार को ही डोज़ आई है तो ऐसे में दूर बसनेवाले इलाकों में टीकाकरण शुरू न हो पाए। हालांकि सभी जिला मुख्‍यालयों में आज से टीकाकरण शुरू कर देने की तैयारी है। पटना में गर्दनीबाग सदर अस्‍पताल के अलावा गर्दनीबाग शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भी 18 से 44 वर्ष के लोगों को आज से कोरोना का टीका लगेगा।

18 से 44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों की व्‍यवस्‍था नए सिरे से की गई है। जबकि 45 से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण पहले से निर्धारित केन्द्रो पर होता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण वैसे केंद्रों पर नहीं होगा, जहां कोरोना के टेस्‍ट या इलाज की व्‍यवस्‍था भी चल रही है। इसका सीधा मतलब है कि अस्‍पतालों में इस आयुवर्ग को टीका नहीं लगेगा। उन्‍होंने बताया कि युवाओं के लिए जल्‍द ही नए टीकाकरण केंद्रों को चिह्न‍ित कर सुविधा का विस्‍तार किया जाएगा।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को पहले से रजिस्‍ट्रेशन और स्‍लॉट बुक करने के बाद ही टीकाकरण केंद्र पर जाना है। उनके लिए ऑन द स्पॉट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना पिन कोड डाल कर अपना नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र चुन सकतें हैं, जहां 18 प्‍लस के लिए टीकाकरण की सुविधा हो। अपना स्‍लॉट बुक करने के बाद आप निर्धारित समय पर जाकर टीका लगवा सकेंगे।

 

Share This Article