NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजनीति गलियारे से आ रही है। वीआइपी प्रमुख और बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। इस बारे में भाजपा ने मुख्यमंत्री से लिखित अनुरोध किया था। राज्य मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी को हटाए जाने के कयास पिछले बुधवार (23 मार्च) से ही लगाए जा रहे थे। रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित अनुशंसा राज्यपाल को भेजी थी। अब खबर है कि राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर उन्हें बर्खास्त करने की स्वीकृति दे दी है। इस तरह से मुकेश सहनी का 496 दिनों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। भाजपा खेमे से मंत्री बनने के बाद भी BJP का विरोध करना उन्हें महंगा पड़ गया।
बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे मुकेश सहनी को हटाने संबंधी पत्र भाजपा की ओर से सीएम को भेजा गया था। इसके बाद रविवार को सीएम ने उन्हें हटाने की अनुशंसा कर दी। अब राज्यपाल ने भी इसपर अपनी मुहर लगा दी है। इस बीच सोमवार को राज्यपाल के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री समेत कई सांसद और मंत्री नाश्ते पर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से हो रही इस मुलाकात को सियासत की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा और वीआइपी में दूरी के बीज यूपी विधानसभा चुनाव के समय पड़ गए थे। इस बीच मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और मुकेश सहनी के बीच शब्दबाण की बौछार होती रही। आखिरकार इसकी परिणति आ ही गई।