NEWSPR DESK PATNA- बिहार सरकार के अंतिम कैबिनेट विस्तार के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ठीक शाम 4 बजे शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले, उन्होंने बीजेपी विधायक संजय सरावगी को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद, सुनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। तीसरे नंबर पर दरभंगा के जाले विधानसभा से विधायक जीवेश मिश्रा ने शपथ ली, जिन्होंने मैथिली भाषा में शपथ लेकर खास पहचान बनाई।
इसके बाद, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। अंत में, सीतामढ़ी के रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ लेकर इस समारोह का समापन किया। उन्हें दिलीप जायसवाल के जगह पर मंत्री बनाया गया है।
मोतीलाल प्रसाद तेली समाज से आते हैं और यह बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है। मोतीलाल प्रसाद के बाद कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली। मंटू कुर्मी जाति से आते हैं पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाकर कुर्मी वोटरों को साधने की कोशिश की है। मंटू 2020 में जेडीयू से बीजेपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया है। मंटू के बाद राज्यपाल ने विजय कुमार मंडल को मंत्री पद का शपथ दिलाया। इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट का आखिरी विस्तार भी संपन्न हो गया।