News PR Desk, Patna : 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य के कई इलाकों में हिंसा भड़की थी। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित कूचबिहार का दौरा करने गए थे। इलाके में उनके काफिले को भीड़ ने काले झंडे दिखाए और दिनहटा वापस जाओ के नारे लगाए।
जगदीप धनखड़ ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे और हालातों का जायजा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि दौरे के लिए राज्य सरकार से प्रबंध करने के लिए कहे जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धनखड़ के कूचबिहार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। ममता बनर्जी ने इस दौरे को नियमों का उल्लंघन करार दिया था। ममता ने कहा था कि जगदीप धनखड़ का चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित कूच बिहार जिले का योजनाबद्ध दौरा नियमों का सरासर उल्लंघन है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया था कि दोनों दलों के बीच झड़पों में कुल 16 लोगों की मौत हुई है।