दिन दहाड़े राजधानी में दवा व्यापारी को पिस्टल दिखाकर दी धमकी, गोविंद मित्रा रोड की घटना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ ओरोफार्मा के नाम से पटना सिटी के कचौड़ी गली में अमित कनोडिया अपना फार्म चलाते हैं और उसी फर्म के तहत गोविंद मित्रा रोड स्थित कई दुकानों में कोविड-19 से संबंधित अपना प्रोडक्ट बेचा करते हैं.

आज की घटना गोविंद मित्रा रोड स्थित आरके एजेंसी नामक दवा दुकान के मालिक राजेश कुमार गुप्ता के साथ हुई जहां औरोफार्मा के मालिक अमित कनोडिया अपने 5-6 गुंडों के साथ दुकान पर पहुंचते हैं और अपने पैसे की मांग करते हैं दवा दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता ने साफ कहा कि मैं पैसा देने के लिए तैयार हूं पर जो माल आपने मुझे दिया है उसका मुझे बिल चाहिए क्योंकि पिछले बार हमारे यहां छापेमारी में ओरोफार्मा का माल भी जप्त हुआ था और उसका बिल हमसे प्रशासन मांग रहा है.

इतना सुनते ही अमित कनोडिया आग बबूला हो गए और अपने गुंडों के साथ जबरदस्ती पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगे जिस वक्त दुकान में मारपीट हो रही थी उस वक्त दवा दुकानदार राजेश कुमार के साथ उनका स्टाफ संजय कुमार भी मौजूद था और उसके साथ भी जबरदस्त मारपीट की गई.

जिस वक्त दवा दुकानदार के साथ मारपीट की जा रही थी उस वक्त आसपास के दुकानदार लोगों ने भीड़ जमा कर दिया और भीड़ को देखते ही अमित कनोडिया के साथ आए एक गुंडे ने अपना पिस्टल निकाल कर दवा व्यवसाई राजेश कुमार गुप्ता के ऊपर तान दिया और धमकी देते हुए कह कर गया कि पेमेंट जल्दी कर दो वरना तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

इस पूरे मामले को लेकर दवा व्यवसाय राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग जायज है मेरे यहां पिछले अप्रैल महीने में रेड हुआ था और हमारे दुकान से ओरोफार्मा का प्रोडक्ट भी जप्त किया गया था और प्रशासन के द्वारा उन सभी दवाओं का बिल मांगा जा रहा है और मैंने भी ओरोफार्मा के मालिक अमित कनोडिया से बिल मांगा जिसे देने से उन्होंने साफ इनकार किया और गुंडागर्दी करते हुए जबरदस्ती हम से पैसे की मांग कर रहे हैं.

आज की घटना के बाद वह काफी हताश हो गए हैं और उन्हें डर है कि आगे उनके साथ कोई अनहोनी घटना घट जाए इसको लेकर उन्होंने साफ कहा कि हम इस पूरे मामले को लेकर पीरबहोर थाने में दर्ज करवाने वाले हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article