असम के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर महाघठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने जताया शोक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। असम के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री और दशकों तक राज्य में कांग्रेस का चेहरा रहे तरुण गोगोई का पोस्ट-कोविड जटिलताओं के तीन सप्ताह बाद सोमवार को 5.34 बजे निधन हो गया। वह अगले साल विधानसभा चुनावों के लिए संभावित गैर-भाजपा सहयोगियों के साथ बैठकों की एक श्रृंखला में आखिरी की अध्यक्षता करने के कुछ दिनों बाद 25 अगस्त को वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने तक वह राजनीति में सक्रिय थे।

आपको बता दे कि गोगोइ एक अस्पताल में कोविड की जटिलताओं के बाद कई हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे। तरुण गोगई के निधन पर तमाम नेताओं ने शोक जताया हैं। बिहार कि पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, महा गठबंधन नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया और अपने शौक संदेश में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट एवम कद्दावर,अनुभवी नेता थे ।

वे केंद्रीय राजनीती में भी सक्रिय रहे और केंद्रीय मंत्री के रूप मे भी देश की सेवा की।उनकी समाज सेवा को भुलाया नहीं जा सकता।उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है। आगे उन्होंने कहा, तरुण गोगोई को सत सत नमन।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।

उन्होंने आगे लिखा कि उनके अंदर राजनीतिक सूझ बूझ अत्यधिक थी इसलिए वे तीन बार असम राज्य के मुख्यमंत्री रहे और अपने अनुभव एवम राजनीतिक सूझ बूझ का उपयोग कर असम राज्य की समस्याओं का समाधान किया और राज्य को प्रगति की दिशा दी।

 

Share This Article