पटना में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का महाधिवेशन, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Patna Desk

पटना में 26 से 28 जून तक बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का महाधिवेशन आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। आठ साल बाद इस स्तर पर कर्मचारियों का इतना बड़ा महाधिवेशन हो रहा है — पिछला महाधिवेशन 2017 में मुजफ्फरपुर में हुआ था। इस बार पूरे राज्य से करीब 1000 पार्षद प्रतिनिधि भाग लेंगे। 28 जून को महासंघ की नई कार्यकारिणी भी चुनी जाएगी।अध्यक्ष गंगा प्रसाद के मुताबिक, बिहार के विश्वविद्यालयों में अव्यवस्था चरम पर है और भ्रष्टाचार भी लगातार बढ़ रहा है। पिछले 25 साल से विश्वविद्यालयों में करीब 14,000 गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं, जिससे केवल कामकाज की औपचारिकताएं ही निभाई जा रही हैं।

इनमें रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, विकास अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।कॉलेज स्तर पर भी प्रधान सहायक, लेखापाल, प्रधान लेखापाल जैसे कई पद खाली हैं। कर्मचारियों को तीन दशकों से प्रमोशन नहीं मिला है। लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं और खेल विभाग में कर्मचारियों की कमी है, जिससे काम ठप पड़ा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को फंड जारी न करने से संस्थानों पर आर्थिक दबाव बढ़ा है।गंगा प्रसाद ने कहा कि जून और दिसंबर में प्रमोशन कमेटी की बैठकें होनी चाहिए, लेकिन चांसलर की ओर से इनमें लापरवाही बरती जाती है। इस मसले को राज्यपाल के सामने मजबूती से उठाया जाएगा। वहीं, अरविंद महिला कॉलेज की प्राचार्या साधना ठाकुर ने कहा कि वह कर्मचारी संघ को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

Share This Article