भागलपुर आज बरारी कॉलोनी में धार्मिक आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। मंदिर निर्माण के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।सुबह से ही सैकड़ों माताओं-बहनों और अभिभावकों ने शोभायात्रा में भाग लिया।
कलश लेकर श्रद्धालु भक्ति गीतों और जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो उठा।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कलश यात्रा ने समाज में एकजुटता का संदेश दिया है और मंदिर निर्माण से क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर और भी समृद्ध होगी.