मुंगेर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का भव्य स्वागत, जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन

Patna Desk

मुंगेर मे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ आगामी 4 मई से होने जा रहा है। हर्ष की बात है कि इस स्पर्धा की मेजबानी का भी मौका बिहार को दिया गया है, जहां बिहार के पटना, नालांदा, गया, भागलपुर एवं बेगूसराय जिले में इस खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सारी तैयारियां भी लगभग पूर्ण कर ली गयी है। इसी कड़ी में इस खेल के सफलतम आयोजन के लिए निकाली गयी मशाल आज मुंगेर जिला पहुंची जिसका संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वाग्त किया गया तथा आए सभी आगंतुकों का स्वागत एवं उत्साहवर्द्धन भी किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में खेलों को भी काफी प्रोत्साहन दे रहे हैं।

पहली बार राज्य में राजगीर में बने स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आयोजित महिला हाॅकी टीम की मेजबानी कर चुका बिहार एक बार पुनः खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। खेल के प्रति माननीय मुख्यमंत्री की इस सोच के पीछे भी बिहार के युवा एवं नौजवान खिलाड़ियों को नौकरी मुहैया कराना है। जिससे खिलाड़ियों में खेल के प्रति और भी अधिक जागरूकता आई है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए अपील किया कि वे यदि पढ़ाई के साथ खेल में भी रूची रखते हैं तो संबंधित विधा में अपना बेहतन प्रदर्शन करें और मेडल प्राप्त कर अपने समाज, जिला एवं राज्य का नाम देश स्तर पर रोशन कर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने खेल इंडिया यूथ गेम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं देते हुए अपने राज्य व देश का नाम रौशन करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कई खिलाड़ियों को टोपी पहना कर उनका स्वागत एवं उत्साहवर्द्धन भी किया।

Share This Article