बाढ़: नेशनल गोल्ड मेडल विजेता का भव्य स्वागत, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीतकर बबलू ने रोशन किया नाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हाल ही में चेन्नई में संपन्न हुए 12वीं नेशनल जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बाढ़ के लाल ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। बता दें कि बबलू कुमार ने प्रतियागिता में गोल्ड मेडल जीता था। बबलू पंडारक प्रखंड के खुशहाल चक गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया राजाराम यादव के पुत्र है।

गोल्ड मेडल विजेता बबलू कुमार को कोनदी पंचायत के मुखिया मनोज राम ने फूल माला और प्रतीक चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। वहीं नेशनल गोल्ड मेडल विजेता बबलू कुमार ने कहा कि परिश्रम के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए हम लंबे समय से संघर्षरत थे और अब हमें सफलता मिली है। बबलू कुमार को सफलता मिले से युवाओं में काफी उत्साह है। बबलू कुमार इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर बाढ़ अनुमंडल का नाम रोशन किया है।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article