NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पीरबहोर थाना की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आपको बता दें कि मोबाइल फोन की छिनतई में गिरफ्तार हुए बीएन कॉलेज के छात्र सुधांशु कुमार उर्फ छोटू को पब्लिक के द्वारा थाना के हवाले किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे हाजत में बंद कर दिया. लेकिन सुबह जब उसने शौचालय जाने का बहाना बनाया जिसके बाद ड्यूटी में तैनात संत्री ने उसे हाजत से बाहर निकाल कर हाजत का गेट लगाने लगा. इसी दरम्यान मौके का फायदा उठा कर सुधांशु कुमार उर्फ छोटू फरार हो गया.
बताया जाता है कि सुधांशु मूल रूप से जहानाबाद के नवगढ़ का रहने वाले निरंजन उर्फ नीरज शर्मा का बेटा है और बीएन कॉलेज हॉस्टल के कमरा नंबर 92 में रह कर पढ़ाई करता था. सूत्रों की माने तो सधांशु ने 17 अगस्त को बीएन कॉलेज के कैंपस में एक छात्र से मोबाइल देखने के लिए मांगा था और मोबाइल लेकर भागने लगा. हालांकि समय रहते वहां के लोगों ने उसे पकड़ लिया।
वही मौके पर पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी थी और सुधांशु और उसके एक अन्य साथी आलमगंज निवासी साहिल कुमार के साथ पकड़ लिया था. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही छात्र के बयान के आधार पर केस भी दर्ज कर लिया था और जेल भेजने की तैयारी हो रही थी.
हलाकि जब इस मामले पर टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं की. वहीँ अपराधी के फरार होने को लेकर टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद भी मामले की जांच करने के लिए पीरबहोर थाना पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मोबाइल छिनतई के आरोप में पकड़े गये दो में से एक आरोपी फरार हो गया है. उसके पुलिस हिरासत से भागने के बाद एक केस और दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…